नागपुर व रामटेक लोकसभ चुनाव की मतगणना 04 जून को होना है। आम नागरिक एवं सभी राजनैतिक दल इसक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नेताओ व उम्मीदवारों का एक एक दिन गिनते हुए गुजर रहा है। रामटेक व नागपुर लोकसभा की मतगणना कार्य कलमना कृषी यार्ड मे किया जायेगा। यहां लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर बिना अनुमति प्रवेश नही दिया जा रहा। मतगणना कक्ष मे मोबाईल लैपटाप सहित अन्य गजट ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन मतगणना की तैयारी और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रहा है।मतगणना क्षेत्र मे सुरक्षा के लिए राज्य व केन्द्रीय सशस्त्र दस्तों के साथ पुलिस तैनात कर दिया गया है। संपूर्ण कलमना मार्केट यार्ड छावनी जैसा नजर आने लगा है। मतगणना के दिन केंद्र से 100मीटर की परिधी मे जमावबंधी रहेगी बताया जाता है कि प्रत्यक्ष मतगणना मे पंद्रह सौ कर्मचारी तैनात रहेगे।
2,501 1 minute read