सेमरहा :- दशगात्र कार्यक्रम में कांग्रेस की टिम ने शांति सभा का किया आयोजन व परिवार को सामूहिक आर्थिक सहायता स्वरूप अंश राशि की भेट
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡☄️⚡
*ग्राम सेमराह में सड़क दुर्घटना से 19 लोगों की आकस्मिक मृत्यु हुई थी ।जिस पर आज सामाजिक रूप से विधिवत दशगात्र का कार्यक्रम रखा गया था ।
आज उक्त सामाजिक कार्यक्रम पर कांग्रेस की टीम ने अपनी सहभागिता निभाते हुए मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की वही शांति सभा आयोजित की गई । वही कांग्रेस पार्टी की ओर से छोटी सी सहायता अंश राशि पीड़ित परिवारों के कार्यों में भागीदारी सवरूप उन्हें प्रदान की गई है ।
उक्त कार्यक्रम में मोहला मानपुर कांग्रेस विधायक श्री इंद्रसाह मांडवी,छाया विधायक नीलू चंद्रवंशी जी,जनसेवक आनंद सिंह जी,न.पा.अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवगायकवाड जी,अगम अनंत जी,राधेलाल भास्कर जी,ललित धुर्वे,इतवारी बैगा,साधु राम,जग्गू टेकाम,रमेश मेरावी,परमेश्वर,संजू तिवारी (पार्षद) चंद्रभान टंडन (पार्षद) खोआ राम भास्कर (पार्षद) शयामु धूलिया (पार्षद),श्रवण साहू,अजय बंजारे,टेकलाल, कन्हैया रजक,योगेश्वर चंद्राकार,गोकुल साहू,हीरा साहू सहित कांग्रेस पार्टी के मुख्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सामिल हुए।
2,595 1 minute read