Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

शंका में मारे गए बुजुर्ग के हत्यारे गिरफ्तार

जावरा/कालुखेड़ा पुलिस ने हत्या काण्ड के तीन आरोपीयो को किया गिरफ्तार

रतलाम जिले के कालुखेड़ा थाना पुलिस ने हत्याकाण्ड के आरोपीयो को 24 घण्टो के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की बीते 29 मई बुधवार को कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कंसेर निवासी मांगीलाल पिता मेघाजी जाट उम्र 70 साल के साथ ग्राम कंसेर निवासी ईश्वर दास बैरागी, दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायणदास बैरागी, एवम दशरथ पिता जानकीदास बैरागी द्वारा मारपीट की गई थी। ईश्वर दास बैरागी को यह शंका थी की एक दिन पूर्व उसकी बहन को भागने में ग्राम के बंटी पिता मांगीलाल जाट, एवम मांगीलाल पिता मेघाजी जाट का हाथ है। इसी रंजिश के कारण ईश्वर दास बैरागी, दशरथ दास पिता लक्ष्मी नारायण दास बैरागी, एवं दशरथ पिता जानकीदास बैरागी द्वारा मांगीलाल पिता मेघाजी जाट उम्र 70 साल निवासी कंसेर के साथ चाकु, हॉकी व लात घुसो से मारपीट की गई। मांगीलाल जाट को गंभीर चोटे आने के कारण सीएच जावरा में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल मांगीलाल जाट को सीएच जावरा से मेडिकल कालेज रतलाम रेफर किया गया। फरियादी मोहन पिता मांगीलाल जाट की रिपोर्ट से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक- 85/ 29. 05. 2024 धारा 307, 341, 294, 506, 34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था। घायल मांगीलाल जाट की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज, रतलाम में मृत्यु हो जाने से मर्ग कायम कर उक्त अपराध में धारा 302 भादवि का इजाफा कर विवेचना में लिया गया। वही रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में थाना कालुखेड़ा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियो की शीघ्र पतारसी करते हुए। घटना के 24 घन्टे के अन्दर ही आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

 

इन आरोपीयों को किया गिरफ्तार-

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दशरथ दास पिता जानकी दास बैरागी उम्र 34 साल निवासी भाटखेड़ी, दशरथ दास पिता लक्ष्मीनारायण दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी कंसेर, ईश्वरदास उर्फ राजु पिता विष्णुदास बैरागी उम्र 33 साल निवासी कंसेर को गिरफ्तार किया गया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!