अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशन में साइबर थाना के पदाधिकारियों एवम कर्मियों के द्वारा Inner Wheel Club Of Gaya के सहयोग से गौतम बुद्ध महिला कॉलेज गया में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।

*आज दिनांक 27.05.2024* को *वरीय पुलिस अधीक्षक, गया* के निर्देशन में *पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना* एवं साइबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा *Inner Wheel Club of Gaya* के सहयोग से *गौतम बुद्ध महिला कॉलेज, गया* में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में उपस्थित सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं अन्य सभी लोगों को *साइबर सुरक्षा* के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। एवं साइबर धोखाधड़ी के शिकार होने के बाद, अपनायी जाने वाली तत्काल उचित कदमों की जानकारी साझा की गई।

*किसी भी तरह के साइबर अपराध का शिकार होने पर अविलंब 1930 पर कॉल कर या https://cybercrime.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए।*

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

  • वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!