

कांठ (मुरादाबाद, यूपी) पंकज कुमार। मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस का किया गया मासिक निरीक्षण। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त पाया। इसी के साथ एडीईओ को वेयर हाउस परिसर में लगे पौधों में नियमित पानी लगवाने के दिये निर्देश संबंधितों को दिए।
वहीं दूसरी ओर सोमवार को ही जिलाधिकारी मानवेंद्र मुरादाबाद की मंडी समिति में बनाएं लोकसभा चुनाव के ईवीएम स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस बार 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समपन होने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र की ईवीपीएम और वीवी पैट मशीनों को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूप में सुरक्षित ररखवा दिया था। अब चार जून को यहां ईवीएम मशीनों से मतों की गणना की जाएगी। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना प्रतिदिन स्ट्रांग रूप का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं।



