Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

शुक्रवार की रात किरने की दुकान में पेट्रोल डाल कर अज्ञात लोगो ने किया आग के हवाले।

सूचना पर पहुंची डायल 112 व फायर सर्विस के जवानों तथा ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग को काबू में किया।

अयोध्या
जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना ग्राम सभा में स्थित गन्ना काटा के सामने स्थित रोड के दूसरे छोड़ पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के किरने की दुकान तथा बगल खड़ी बाइक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया।जिससे दुकान का सारा सामान बाइक तथा पास में रक्खा पटरा बल्ली सहित नकदी जलकर खाक हो गई।पीड़ित ने बताया कि रात करीब 11.30बजे किसी व्यक्ति ने उसके घर की शटर पर लात मारा।और आग लगा देने की बात कहा था।परंतु अकेला होने के कारण वह फोन पर आस पास के लोगो को बुलाया।लोगो के आने के बाद निकलकर देखा तो उसे प्रदीप की दुकान जलाने की जानकारी हुई।तो डायल112सहित फायर सर्विस को सूचना दी।इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज मोहम्मद अरशद ने बताया कि सूचना मिली है।तफ्तीश की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!