जागरूकता ही समस्या का समाधान-एएसपी अमृत जैन
डीएस कॉलेज में पुलिस प्रशासन की पाठशाला लगाई गई।एएसपी अमृत जैन मुख्य वक्ता ने साइबर अपराध के प्रति छात्रों को जागरुक करते हुए कहा कि अगर आप थोड़ी सी सावधानी बरतें तो बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं।
उन्होंने छात्रों को लगन और मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।
एएसपी अमित जैन का प्रधानाचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र यादव ने स्वागत किया।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, डॉ आरके शर्मा, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, बीना एडवोकेट, डॉ प्रीति शर्मा थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन, जय भोले सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट आदि ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। पुलिस प्रशासन आपकी मदद के लिए है। किसी भी असुरक्षित और फेक वेबसाइट पर जाने से बचें।
निजी और बैंकिंग व्यौरे फोन पर या ईमेल ,एसएमएस से शेयर न करें।
अज्ञात ईमेल से आए किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड ना करें।
उन्होंने कहा कि साइबर अटैक से बचने के लिए जागरूक रहे।