Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

सब्जियों व ईंधन - बिजली के दाम बढ़ने थोक महंगाई 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

सब्जियों व ईंधन – बिजली के दाम बढ़ने थोक महंगाई

 

 

13 महीने के शीर्ष पर ईंधन – बिजली और खाद्य पदार्थों खासकर सब्जियों की कीमतों में वृद्धि से थोक महंगाई अप्रैल , 2024 में बढ़कर 13 महीने के उच्च स्तर 1.26 फीसदी पर पहुंच गई । इससे पहले मार्च , 2023 में थोक मूल्य सूचकांक ( डब्ल्यूपीआई ) आधारित महंगाई सबसे ज्यादा 1.41 फीसदी रही थी । मार्च , 2024 में थोक महंगाई 0.53 फीसदी और अप्रैल , 2023 में 0.79 फीसदी रही थी । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मंगलवार को आंकड़ों के मुताबिक , डब्ल्यूपीआई महंगाई बढ़ोतरी लगातार दो महीने से जारी है । पिछले महीने खाद्य वस्तुओं , बिजली , कच्चे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस , तिलहन और विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादों के दाम बढ़ने से थोक महंगाई बढ़ी है । आंकड़ों के मुताबिक , अप्रैल में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर बढ़कर 7.74 फीसदी पहुंच गई । मार्च में यह 6.88 फीसदी रही थी । ईंधन – बिजली महंगाई दर बढ़कर 1.38 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई , जो मार्च में शून्य से 0.77 फीसदी नीचे

थी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!