Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

संगीतमय परचरी पुराण कथा का आयोजन

बांगरदा में संगीतमय परचरी पुराण कथा

1 कथा प्रस्तुत करते हुए मुकेश बाबा
कथा प्रस्तुत करतें हुए मुकेश बाबा

*”तुम रखवाला हूजो गुरु जी म्हारा तुम रखवाला हुजो ,,,,,,,”*
====================
*बांगरदा में सिंगाजी परचरी पुराण कथा का प्रथम दिन*
====================
बांगरदा (खरगोन) तुम रखवाला हुजो गुरुजी म्हारा, तुम रखवाला हुजो,,,,,,
गुरु वंदना की संगीत में प्रस्तुति के साथ व्यास पीठ से मुकेश बाबा ने निमाड़ की पूजनीय संत सिंगाजी की परचरी पुराण कथा का प्रथम दिवस शुभारंभ किया।
व्यास पीठ से मुकेश बाबा ने संत सिंगाजी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए कहा कि संत सिंगाजी अपने गुरु को प्रथम पूजनीय मानते थे। एवं सभी जन कल्याणकारी कार्य अपने गुरु की प्रेरणा से ही करते थे।
इसके पूर्व प्रथम दिवस स्थानीय सिंगाजी मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा ग्राम के मुख्य मार्ग से निकाली गई। ग्राम के राम मंदिर प्रांगण एवं मुख्य चौराहो पर कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। कथा स्थल पर पहुंचने पर मुख्य यजमान हीरालाल सेन एवं उनके परिवार के साथ ग्रामीणों ने कथा वक्ता मुकेश बाबा एवं कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। कथा के दौरान संगीत टोली द्वारा संत सिंगाजी के जीवन पर आधारित प्रेरक भजन निमांड़ी भाषा में प्रस्तुत किये। जिस पर सारा पंडाल झूम उठा।
:-रामेश्वर फूलकर बांगरदा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!