अरणाजी धाम पीपा क्षत्रिय समाज के चुनाव पीपा क्षत्रिय समाज के सभा भवन अरणा धाम कार्यालय में संपादित हुए। चुनाव अधिकारी एवं पीपा क्षत्रिय न्याति ग्रामीण सेवा समिति पूनी की प्याऊ मोगड़ा के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चौहान ने बताया की अरणाजी धाम पीपा क्षत्रिय समाज के आज हुए चुनाव में भंवर लाल परिहार को अध्यक्ष, गिरधारी राम को उपाध्यक्ष, अर्जुन राम गोयल को सचिव, पृथ्वीराज चौहान को कोषाध्यक्ष सहित सम्पूर्ण कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव पश्चात समिति के अध्यक्ष परिहार ने संबोधित करते हुए कहा की समाज ने जो जिम्मेवारी मेरे कंधो पर दी है इसका में इमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करूंगा। साथ ही समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। सचिव गोयल एवं कोषाध्यक्ष चौहान ने बताया की संस्था का जल्द ही पंजीयन करवा सामाजिक उन्नयन हेतु प्रयास किए जाएंगे। नवीन कार्यकारिणी को निवर्तमान अध्यक्ष रामचंद्र पंवार, पीपा क्षत्रिय समिति मोगड़ा सचिव सोहन लाल पंवार, कोषाध्यक्ष भगाराम पंवार, अध्यक्ष रातानाडा बगीची प्रकाश चावड़ा, अध्यक्ष विद्या नगर समिति भीमराज राखेचा एवं उपस्थित समाज बंधुओ ने माल्यार्पण कर बधाई दी।