रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में तिमिरपुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने कालेज जा रहे छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची है।�
बताया गया कि पाली थाना क्षेत्र के कहरई नकटौरा गांव निवासी छोटू अपने पिता राम लखन के साथ सोमवार सुबह को बाइक पर सवार होकर कालेज जा रहा था। तिमिरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे छोटू गिर गया उसके ऊपर से डंपर निकल गया। मौके पर ही छोटू दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर छोटू के परिजनों के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी होते ही पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं और डंपर को कब्जे में लिया है। डंपर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस हेतु मिट्टी ढुलाई में लगा है। मृतक किशोर पाली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र बताया गया। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।