Uncategorizedताज़ा ख़बरें

172 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार। निशुल्क मिली दवाइयां ।

172 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार। निशुल्क मिली दवाइयां ।

गाडरवारा – श्री सत्य साई भजन मंडली कान्हरगाव के साई युवाओं द्वारा भगवान सत्य साई बाबा के बताये हुए मार्ग मानव सेवा ही माधव सेवा है।को चरितार्थ करते हुये। माह के प्रथम रविवार को साई सेवा केन्द्र साई धाम मंदिर (कान्हरगाव) में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हर माह के पहले रविबार को होता है।जिसमे इस रविबार 57 वें मेडीकल कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 5 शहरों एंव 40 गावों के लगभग 172 मरीजों ने अपना उपचार करवाया।साथ ही साई युवाओं द्वारा निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। वही मेडीकल केंप पालिथिन मुक्त रहां। सभी मरीजों को कागज के पाकिट एंव कपड़े के थेले में दवाईयां वितरित कि गयी। मेडीकल कैम्प में डाक्टर एपी, सिंग डा,स्वाती कुरचानिया,डा,उपेन्द्र बस्त्राकार,डा,ज्योति पुआरे,डा,अरूण दोहरे,सहयोगी राहुल गोस्वामी, बबलू भाई दबाईबाले,कमलेश सोनी जन स्वास्थ्य रक्षक, सहित भजन मंडली कान्हरगांव के साई युवाओं ने अपनी सेवायें प्रदान कि। मेडीकल कैम्प में,पिपरिया,नरसिंहपुर, जबलपुर,छिदवाड़ा,देवरी,केल्कक्ष्च,जमुनिया,निवारी,मुर्गीढाना,कोटरी,चादनखेड़ा,सूखाखैरी,हीरापुर,मनकापुर,जमाड़ा,मछेरा,कामती,बोदरी,दहलबाड़ा,दिघौरी,दहलबाड़ा,बनबारी,ढाना,बारहाबड़ा,पिठवानी,धनौरा,खेरीकलां,सिंगपुर,टोलाबाबा,गोटीटोरिया, महगवांकला, कान्हरगाव सहित अनेक गावों के मरीज उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!