शोहरतगढ़। बढ़नी ब्लाॅक परिसर में स्थित बीडीओ आवास में लगे आठ सागौन के पेड़ों के कटने की शिकायत की जांच के बाद पूर्व बीडीओ को नोटिस दिया गया है। घोरही उर्फ रौनिहवा निवासी अखिलेश पांडेय ने डीएम पवन अग्रवाल व बीडीओ मुरली श्याम मनोहर मिश्र को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि पूर्व में तैनात रहे बीडीओ द्वारा आवास में लगे आठ सागौन के पेड़ों को निजी आवश्यकता के लिए कटवा लिए जाने का आरोप लगाया था। डीएम के निर्देश पर डीडीओ जीपी कुशवाहा ने जांच किया। इस दौरान मौके पर काटे गए पेड़ों की नाप ली गई थी। आस पास के कुछ लोगों सहित शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया था। मामले में पूर्व बीडीओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। डीडीओ जेपी कुशवाहा ने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 1 minute read