खाचरोद : 10 मार्च 2024 (रिपोर्टर गिरधारी लाल गेहलोत )…खाचरोद में आज एसडीओपी पुष्पा प्रजापति जी के निर्देश अनुसार कार्यवाही के दौरान।खाचरोद थाना पुलिस द्वारा रतलाम बायपास रोड पर दुपडावदा रोड पर महाकाली ढाबा के पीछे से अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलते नौ लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा इसमें मौके पर 52 ताश के पते सहित 30 हजार 100 रुपे सहित पकड़ा ।आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुवां अधिनियम पंजीबद किया गया।
0 Less than a minute