Uncategorizedताज़ा ख़बरें

उड़नदस्ता दल गठित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा- 2024 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को उड़नदस्ता दल- एफएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। ये दल आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत जिले की एक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के लिए एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार गोटेगांव श्री महेश कुमार भट्टी, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई गोटेगांव के प्रशिक्षण अधिकारी श्री अंकित श्रीवास्तव व एफएसटी 3 में वन परिक्षेत्र गोटेगांव के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री दिनेश मालवीय को और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17 नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर के लिए एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार करेली श्री विक्रम सिंह ठाकुर, एफएसटी 2 में सहकारी निरीक्षक नरसिंहपुर श्री शितांशु धुर्वे व एफएसटी 3 में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर के प्रशिक्षण अधिकारी श्री विनय कुमार अवधिया को, 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत एफएसटी 1 में नायब तहसीलदार श्री राजकुमार श्रीफल, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा के प्रशिक्षण अधिकारी श्री दीपनारायण सिंहगरहा व एफएसटी 3 में वन परिक्षेत्र बरमान के क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री गौरव वानखेड़े और 121- गाडरवारा के अंतर्गत एफएसटी 1 में शासकीय आईटीआई गाडरवारा के प्रशिक्षण अधिकारी श्री तुकाराम परतेती, एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई गाडरवारा के प्रशिक्षण अधिकारी श्री निलेश दीक्षित व एफएसटी 3 में पंचायत समन्वय अधिकारी चीचली श्री स्वदेश कुमार साहू को शामिल किया गया है।

इसके अलावा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 14- मंडला के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव के अंतर्गत एफएसटी 1 में वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक नरसिंहपुर श्री राजेन्द्र सिंह और लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 17- नर्मदापुरम के अंतर्गत जिले की तीन विधानसभा 119- नरसिंहपुर के अंतर्गत एफएसटी 2 में शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर के प्रशिक्षण अधिकारी श्री सौरभ कुर्मी, 120- तेंदूखेड़ा के अंतर्गत एफएसटी 3 में ब्लाक स्रोत समन्वयक चांवरपाठा श्री सुनील श्रीवास्तव व 121- गाडरवारा के अंतर्गत एफएसटी 4 में उपयंत्री जनपद पंचायत सांईखेड़ा श्री संतलाल डेहरिया को रिजर्व दल में रखा गया है।

उक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे एवं रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में ही कार्य सम्पादित करेंगे। गठित टीम निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से ही अपना कार्य प्रारंभ कर देंगे। उक्त टीम प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर और पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करेंगे।

दल के प्रत्येक सदस्य प्रमुखता से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघनों और संबंधित शिकायतों के सभी मामलों पर कार्यवाही करेंगे। यह दल डराने, धमकाने, असामाजिक तत्वों, शराब, हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के प्रयोजनार्थ भारी मात्रा में नकदी को लाने- ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। अभ्यर्थियों/ राजनैतिक दलों द्वारा उपगत या अधिकृत निर्वाचन संबंधी शिकायतों पर कार्यवाही करेगा। आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किये जाने के उपरांत राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली प्रमुख रैलियों, सार्वजनिक बैठकों या अन्य बड़े व्ययों के लिए वीडियो निगरानी दल- व्हीएसटी की सहायता से वीडियोग्राफी करेगा। उड़न दस्ता प्रभारी अधिकारी सी- विजिल एप पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेगा। उड़नदस्ता प्रभारी अधिकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजेगा और उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर एवं व्यय प्रेक्षकों तथा आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को भेजेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!