बेतिया:- बिहार:- से अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
07/03/2024
विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : जिलाधिकारी।
लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सजग एवं सतर्क होकर कार्यों को संपादित करें अधिकारी एवं कर्मी।
जिलाधिकारी ने चनपटिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण।
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन से संबंधित मामले और अन्य प्रमाण पत्र तथा कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश।
कार्यालय के सभी पंजी, अभिलेख, संचिका, कैश बुक, कर्मपुस्तिका आदि अद्यतन रखने का निर्देश।
कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चनपटिया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, चनपटिया एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, चनपटिया को शोकॉज करने के साथ ही अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का निर्देश।
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज चनपटिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय सहित प्रखंड परिसर में अवस्थित अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बारी-बारी से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा संबंधित कर्मियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मियों से कार्यों के निष्पादन को लेकर विशेष चर्चा हुयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय पर सभी कार्यों को निष्पादित कराने में तत्परता दिखाएं। लोगों से अच्छा बर्ताव करें और नियमानुसार उनके कार्यों को निष्पादित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन से संबंधित मामले और अन्य प्रमाण पत्र तथा कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी पंजी, अभिलेख, संचिका आदि अपडेट रहना चाहिए। कैश बुक, कर्मपुस्तिका आदि अद्यतन रहे, इसका विशेष ध्यान रखना है। किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरतनी है। लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, मनरेगा पीओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा करें तथा अनुश्रवण करें।
जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, चनपटिया को निदेशित किया कि राजस्व विभाग द्वारा निदेशित सभी बिंदुओं का गहन अनुश्रवण कर लें तथा लंबित दायित्वों का त्वरित गति से निस्तारण करें। चनपटिया अंचल में दाखिल-खारिज के सबसे अधिक मामले लंबित हैं, उनका निष्पादन करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को समय पर निष्पादित करें।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, चनपटिया के द्वारा बताया गया कि मैनाटाड़ में मूल पदस्थापन है। चनपटिया में दो से तीन दिन आते हैं। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे तिथि का निर्धारण करते हुए इसका दिवार लेखन करा दें, ताकि काम के लिए आने वाले आमजन को असुविधा ना हो। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को योजना पंजी को अद्यतन रखने का निर्देश दिया।
प्रखंड संसाधन केन्द्र के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित एमडीएम प्रभारी ने बताया कि एफएलएम कीट का वितरण कराया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने ससमय कीट का वितरण कराने का निदेश दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ई-किसान भवन, प्रखंड संसाधन केन्द्र, समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय, आधुनिक अभिलेखागार, मनरेगा कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना है। सभी अधिकारी एवं कर्मी सजग एवं सतर्क होकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें। निर्वाचन कार्यों के निष्पादन में छोटी सी भी चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए बेहतर तरीके से कार्यों को ससमय संपादित करें। निर्वाचन से संबंधित सभी प्रतिवेदन समय पर भेजने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। विधि-व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। उपस्थित थानाध्यक्ष, चनपटिया को जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि शनिवारीय जनता दरबार का सही तरीके से आयोजन करें एवं भूमि विवादों के निपटारा हेतु समुचित कार्रवाई करें।
कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चनपटिया, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, चनपटिया एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी, चनपटिया को शोकॉज करने के साथ ही अगले आदेश तक वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अंचल अधिकारी, बीपीआरओ, थानाध्यक्ष चनपटिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Ahamad Raja Khan