Uncategorizedगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग न्यूज़ कांडी से:कुआं में नहाने के दौरान डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत.

क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत के घोडदाग गांव में शुक्रवार को कुआं में नहाने के दौरान डूबने से सुरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव की मौत हो गई

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट

कांडी थाना से

क्षेत्र अंतर्गत चटनिया पंचायत के घोडदाग गांव में शुक्रवार को कुआं में नहाने के दौरान डूबने से सुरेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार यादव की मौत हो गई। घटना लगभग 11 बजे दिन की है। जानकारी के अनुसार सलागा पंचायत में निर्माणाधीन उक्त कुआं लालेश्वर यादव का है।

आनन्द अपना कपड़ा नीला जींस हाफ पैंट, उजला शर्ट, मैरून रंग का गंजी व लाल-कला रंग का चप्पल कुआं के समीप खोल रखा था। परिजनों ने बताया कि आनंद अपने घर के बगल में निर्माणाधीन कुआं में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिसे बगल के ही राजा नाम के लड़के ने देखा व घरवालों को सूचना दिया। परिजनों द्वारा आनंद को कुएं से निकाल कर रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मझिआंव पुलिस की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार की शाम घर लाया गया जहां परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।मृत लड़के का पिता सुरेंद्र यादव आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने गए है जो अंतिम संस्कार तक नहीं पहुंच सके। लड़के की मौत की खबर सुनकर चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव सहित सैकड़ों लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!