Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

जेल में भी मिलेगा रामलला का प्रसाद।

अयोध्या
श्रीराम लाल का प्रसाद अब जेल में बने थैलों में भी देने की तैयारी है, फतेहपुर जेल की पालीथिन मुक्त पहल को देखते हुए श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने जेल अधीक्षक को थैलों के निर्माण और आपूर्ति का संदेश भिजवाया है।
उल्लेखनीय है कि फतेहपुर जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने ट्रस्ट के पास बंदियों के हाथ से बने ग्यारह सौ राम मंदिर छपे भगवा रंग के थैले भिजवाये थे। श्री खान के अनुसार पालिथीन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जेल वासियों ने इसे स्वयं तैयार किया है। जेल का यह थैला ट्रस्ट महामंत्री को पसंद आया तो उन्होंने भुगतान के आधार पर और थैलों की मांग भिजवा दी। ट्रस्ट के अनुसार छपाई में थोड़ा संशोधन और आकार कुछ बड़ा करके इन थैलों का मांगपत्र भेजा गया है। ट्रस्ट 10×10 इंच के 5000 भगवा थैला को प्रथम चरण में मंगाकर के कैदियों के परिश्रम का सम्मान बढायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!