गौशाला निर्माण को लेकर धन्यवाद ज्ञापन करने जा रहे सर्वसमाज सेवा समिति के सदस्यो के साथ बीच रास्ते में की हाथापाई कुस को आई मामूली चोट सर्व समाज सेवा समिति के सदस्यो द्वारा दिनांक 29/2/2024 को अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट कंपनी को धन्यवाद ज्ञापन देने हेतु जा रहे थे तभी रास्ते मे मदन सिंह पुत्र रावत सिंह, प्रित उपेन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, राकेश वैष्णव, महेश राजपुरोहित व अन्य अप्राथी पिंडवाड़ा द्वारा हमारा रास्ता रोककर गाली-गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गये और कहने लगे कि कंपनी को किसी प्रकार का धन्यवाद ज्ञापन नही देना है भले ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी ने गौशाला व अन्य मांगे मांग ली और हमारे साथ हाथापाई करने लगे और हमारे हाथ से ज्ञापन लेकर फाड़ दिया गया हमने जैसे तैसे वहा से समझाइस कर निकल गए कुस अपराधी प्रवति के लोग भी शामिल थे जो आये दिन सर्व समाज सेवा समिति का नाम लेकर आस पास की कम्पनी पर दबाव बनाकर पैसे हड़पने का काम करते हैं सर्व समाज का नाम लेकर प्रशासन को गुमहरा किया जा रहा है इसलिए आज श्री बाबा रामदेव सनातन धर्म सेवा संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह व उनके समिति के सर्व समाज के सद्स्य ने मिलकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है की ऐसे अपराधिक प्रवृति के लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसे अपराधिक लोग सर्व समाज का नाम लेकर प्रशासन को गुमराह ना करे
सिरोही पिंडवाडा से प्रभु सिंह की रिपोर्ट