हेराफेरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेशज
अलीगढ़
सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी करने वालों के खिलाफ ‘ शासन ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं । श्री महाउरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्वालापुरी अलीगढ़ से संबद्ध प्राथमिक प्रभाग में कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं का अनुमोदन प्रदान करने के लिए डीआईओएस लखनऊ ने अनुरोध किया था । बीएसए के कथित पत्रांक 7298 / 2010-11 व 19 अक्तूबर 2010 की छायाप्रति में अंकित डिस्पैच नंबर में हेरफेर होना प्रतीत हुआ । कथित पत्र पर अंकित नंबर की हस्तलिपि अन्य डिस्पैच की हस्तलिपि में भी अंतर दिख रहा है संदर्भित पत्र अधोहस्ताक्षरी के हस्ताक्षर नहीं है । इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने प्रकरण में फर्जी अभिलेख तैयार करने व सरकारी अभिलेखों में की गई हेराफेरी करने वालों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बीएसए को आदेश दिए हैं । महानिदेशक ने बीएसए को ती दिन में कार्रवाई कर अवगत कराने के आदेश दिए हैं ।