सजा काट रही मां के साथ रह रहे बच्चों ने देखी नुमाइश
अलीगढ़
जिला कारागार में सजा काट रही मां के साथ रह रहे बच्चों ने बृहस्पतिवार को नुमाइश देखी । जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में उन्हें नुमाइश दिखवाई । इस दौरान बच्चों ने खानपान व झूले आदि का आनंद लिया । वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पिछले वर्ष यह पहल शुरू की थी । इसी तर्ज पर इस बार भी बच्चों को नुमाइश देखने भेजा गया । छह बच्चों को एक ड्रेस कोड में डिप्टी जेलर संदीप कुमार नुमाइश लेकर गए और प्रदर्शनी दिखाई गई । बच्चों ने वरिष्ठ अधीक्षक के साथ मुख्य द्वार पर आसमान में गुब्बारे छोड़े । नुमाइश में झूला झूला और खिलौने , चश्मे आदि खरीदने के साथ मिठाई का आनंद लिया ।