
मंविवि में पांच मार्च को लगेगा रोजगार मेला
अलीगढ़
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय , मॉडल करियर सेंटर राजकीय आईटीआई , कौशल विकास मिशन एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में पांच मार्च को रोजगार मेले का आयोजन सुबह दस बजे से होगा । मंगलायतन विश्वविद्यालय बेसवां ( इगलास ) में आयोजित इस मेले में 22 कंपनियों द्वारा लगभग ‘ 2100 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे । सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि रोजगार मेले में मार्केटिंग , अप्रेन्टिशिप , अकाउंटटेंट , प्रोडक्शन एसोसिएट , कंप्यूटर ऑपरेटर , सेल्स , वेलनेस ,एडवाइजर , सुपरवाइजर , स्टोर इंचार्ज , पैकिंग इंचार्ज , टैक्नीशियन , टेलीकालर , सिक्योरिटी गार्ड , गनमैन एवं ड्राइवर के पदों पर हाईस्कूल , इंटरमीडिएट , स्नातक , परास्नातक , आईटीआई , डिप्लोमा , बीटैक , बीबीए , बीसीए , एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा ।