Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से सशक्त होती महिलाएं-शिवानी जैन एडवोकेट

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से सशक्त होती महिलाएं-शिवानी जैन एडवोकेट

आंल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश। मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी सहायता और अनुदान के जरिए आज महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य , प्रशासन सहित जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर योगदान दे रही है। सुद्धरण कानून व्यवस्था की बदौलत उत्तर प्रदेश में महिलाएं बिना किसी भय के अपने काम पर जा रही है।
शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन ने कहा कि
महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी 1584 थाना में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की । महिला हेल्पलाइन 181 से भी महिलाओं की सहायता की जा रही है।
मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं और बेटियों के लिए सबलता प्रदान कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य के उद्देश्य से योजना चलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज डॉ इंदू सिंह जी भारत स्काउट और गाइड में उच्च शिक्षा प्रशिक्षण नहीं करने दे रही है। जबकि वह सभी प्रशिक्षण अपने स्वयं के खर्चे से करती है।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक एवं टीम मोदी सपोर्टर एसो० के जिला प्रचारक मंत्री डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक डॉ एच सी आरके जैन, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरीआदि ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है। इसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त भी हो रही हैं।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!