Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने पार्षद ने सौपा ज्ञापन

अतिक्रमण हटाने एवं सीमांकन करने पार्षद ने सौपा ज्ञापन

गाडरवारा । राजेंद्र बाबू वार्ड पार्षद कमल खटीक ने तहसील कार्यालय पहुंचकर इमलिया की शासकीय भूमि ख० न० 192/1, 192/2 रकवा 3.104 मद चारागाह का सीमांकन करने एवं अतिक्रमण हटाने तहसीलदार प्रियंका नेताम को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मौजा इमलिया प०ह0न0 93 के अंतर्गत भूमि ख०न० 192/1. 192/2 रकवा 3.104 चारागाह मद में दर्ज है। यह कि उक्त शासकीय भूमि पर खेल मैदान उप स्वास्थ्य केन्द्र, गौ शाला निर्माण होना है वर्तमान में कुछ लोगो द्वारा उक्त भूमि पर टपारिया बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। पूर्व एस० डी एम० श्रष्टि देशमुख द्वारा उक्त भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया था और जो भी अतिक्रमण है उसको हटवा कर सीमांकन करने के लिए बोला था पर आज दिनांक तक उक्त भूमि का सीमांकन नही किया गया है। जिससे अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर टपरिया बनाई जा रही है। उस भूमि पर उपस्वास्थ्य केन्द्र गौशाला, खेल मैदान बनना है। प्रशासन से निवेदन है कि शीघ्र उक्त भूमि का ईस्टीमेट मशीन से सीमाकंन कराकर अतिक्रमण हटवाने का कष्ट करें। जिससे उक्त भूमि शासन की विभिन्न योजनाओं के लिए आरक्षित कर तार बाउन्ड्री की जा सकें। ज्ञापन देने वालों में महेश पटेल, मुकेश शर्मा, रूपेश कौरव, नीतेश पटेल, उत्कृष्ट कौरव, प्रशांत कौरव आदि प्रमुख थे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!