Uncategorizedताज़ा ख़बरें

किसान से रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

दस हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया लेखपाल

जौनपुर । योगी सरकार में भी अधिकारी कर्मचारी वगैर सुविधा शुल्क लिए काम करने को तैयार नही है जिसका प्रमाण है कि आये दिन घुसखोर कर्मचारियों को एण्टी करप्शन वाराणसी की टीम पकड़कर जेल के सलाखों के पीछे भेज रही है। शनिवार को एण्टी करप्शन टीम ने मड़ियाहूं के एक लेखपाल व उसके सहयोगी को एक किसान से दस हजार रूपये रिश्वत लेते रगें हाथ गिरफ्तार की है। घुसखोर लेखपाल के पकड़े जाने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

एण्टी करप्शन

वाराणसी की टीम से नेवढ़ियां थाना क्षेत्र के तिवरान गांव के निवासी धमेंद्र तिवारी पुत्र अभयनारायण तिवारी ने शिकायत किया कि मेरे गांव का लेखपाल स्वदेश पाण्डेय जमीन का सीमाकंन करने के लिए दस हजार रूपये रिश्वत मांग रहा है पैसा न देने पर वह मेरा कार्य नही कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद एण्टी करप्शन टीम ने आज नेवढ़ियां बाजार में जाल बिछाकर तीन बजकर 50 मिनट पर लेखपाल स्वदेश पाण्डेय पुत्र कमला प्रसाद पाण्डेय निवासी नहोरा थाना जलालपुर व उसके सहयोगी जितेन्द्र बहादुर पुत्र राजकुमार निवासी उसरांव थाना नेवढ़ियां को दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। नेवढ़ियां थाने में लिखा पढ़ी करने के बाद दोनो को वाराणसी लेकर,गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!