शाजापुर, 19 फरवरी 2024/ सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। उक्त निर्देश जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्री अखिल राठौर, डिप्टी कलेक्टर श्री महेन्द्र प्रताप सिंह किरार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सरकार के प्राथमिकता में है अतः सभी अधिकारी इसके तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ निराकृत करें। जनआकांक्षा के तहत समयसीमा में निराकरण के लिए विभिन्न विभागों को दिये गये पत्रों तथा विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों को भी समय पर निराकृत करें। रबी उपार्जन के लिए पंजीयन की संख्या बढ़ाने के लिए कृषि, राजस्व एवं सहकारिता विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित करें। जिला परिवहन अधिकारी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर कार्रवाई कराएं। संबल अनुग्रह सहायता राशि सत्यापन के लिए निकायों में लंबित आवेदनों का निराकरण शीघ्र कराएं। सभी विभागों के अधिकारी आउटसोर्स से नियुक्त कर्मचारियों की जानकारी श्रम पदाधिकारियों को दें। गौशालाओं के लिए निर्धारित चारागाह की भूमि से राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटवाएं। गौशालाओं में पेयजल व्यवस्था एवं भूसे के लिए कृषि, पशु चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अभी से तैयारी रखें। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री एनएन वर्मा ने “प्रधानमंत्री सूर्य-घर बिजली योजना” के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
- इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन के तहत चयनित 6 शिकायतों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा भी की गई।