
रिपोर्टर: संदीप छाजेड
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी ने आष्टा को रेलवे लाइन से जोड़ने हेतु पुन आवेदन सोपा
**रेल मंत्री ने अधिकारी को दिए निर्देश*
*
आष्टा आष्टा नगर में रेलवे ** लाइन लाने हेतु कई बार प्रयास किए गए हैं लेकिन सफलता नहीं आई भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी ने एक बार फिर से पुन
अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को रेल भवन में पहुंचकर आस्था को रेलवे लाइन देने की बात कही एवं एक आवेदन सोपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव सोनी पांचम ने बताया कि आज केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से नई दिल्ली स्थित रेलवे भवन में सौजन्य मुलाकात की गई एवं माननीय मंत्री जी को बताया कि इससे पूर्व में आपको एक आवेदन दे चुका हूं जिसमें आस
आष्टा को रेलवे लाइन देने की बात कही गई आवेदन में भोपाल से इंदौर की दूरी 180 किलोमीटर है जबकि रेलवे लाइन भोपाल से शुजालपुर देवास इंदौर पहुंचती है की काफी लंबा रूट है वही देखा जाए तो भोपाल से सीहोर तक रेलवे लाइन है सिर्फ आष्टा और सोनकच्छ इसमें छूट रहा है माननीय मंत्री महोदय जी आप प्रयास करें तो इंदौर से भोपाल सीधी रेलवे लाइन हो जाएगी जिससे आष्टा वासियों एवं सोनकच्छ वासियों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी एवं काफी समय की बचत होगी
केंद्रीय रेल मंत्री जी ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया की तत्काल इसका सर्वेकर रिपोर्ट दी जाए इस अवसर पर लोकेश सोनी पोचानेर एवं नितेश महाकाल विशेष रूप से उपस्थित रहे