
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद)।शिव जन्मोत्सव देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है।लेकिन महाराष्ट्र में शिव जन्मोत्सव उत्सव महाराष्ट्र के मराठी लोगों का जीवन और मृत्यु है। हर साल की तरह, बजाज नगर इलाके में शिव जन्मोत्सव न केवल देखने में मजेदार है बल्कि सीखने के लिए भी बहुत कुछ है। रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर, स्कूल सामग्री का वितरण, भोजन दान, साहसिक खेल, ये सब सम्मिलित हैं इतना ही नहीं शाम को लाखों शिवभक्तों के साथ सत्ता मे रहने वाले और पूर्व विधायक भी मान वंदना देने के लिये यह बजाज नगर के शिव स्मारक मैदान मे आते है.