उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है की प्रार्थी हेमन्त कुमार शर्मा पुत्र श्री कैलाश चंद्र शर्मा ग्राम चितोस ग्राम पंचायत भजेड़ा का निवासी है ।
यह है कि प्रार्थी के पूर्वजों की जमीन चीतोस ग्राम की सीमा में स्थित है जिस पर चारों तरफ की मेड बंदी पर काफी मात्रा में नीम, खेजडा और पापड़ के हरे पेड़ उगे हुए थे ।
यह है कि प्रार्थी काफी समय से लगे इन पेड़ों की सुरक्षा भी करता आ रहा था ।
यह है कि दिनांक 15 फरवरी को जेसीबी चालक जयसिंह मीणा, ग्राम पंचायत दुब्बी सरपंच पति विनोद कुमार मीणा निवासी अनावडा, सहित अन्य लोगों ने जेसीबी से मेरे खेत की सीमा में लगे नीम, खेजडा और पापड़ के करीब 20 हरे पेड़ों को बिना स्वीकृति के बदनियति पूर्ण जड़ से उखाड़ फेंका है।
यह है कि जेसीबी मालिक जयसिंह पुत्र किशन लाल मीणा निवासी अनावडा और ग्राम पंचायत दुब्बी सरपंच ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर और अन्य लोगों ने बदनीयती पूर्ण पीछे से मेरे खेत की मेड पर वर्षों पुराने उगे हुए हरे पेड़ों को जड़ से उखाड़ काट दिया है ।
यह है कि प्रार्थी के द्वारा वर्षों से पाल पोस कर बड़े किए गए नीम, खेजडा और पापड़ के इन पेड़ों को काटना बड़ा अपराध है और इससे सरकार की हरे पेड़ लगाने की मुहिम को कड़ा झटका लगा है।
अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।