Uncategorizedकानपुर

कानपुर के आनन्द बाग़ चौराहे पर फ़रवरी में फिर शूटिंग की तैयारी जोरो पर

बड़े फिल्म निर्माता इस चौराहे के नुक्कड़ पर कुर्सियों पर बैठे चाय की चुस्कियां लगाते गम्भीर मंत्रणा करते दिखना आम सा होने लगा है

कानपुर , शहर का व्यस्त चौराहा आनन्दबाग़ पिछले कुछ वर्षो से अपनी अलग पहचान बनाते हुए कुछ खास हो गया है दरअसल हुआ यो कि पुरानी इमारतों से घिरा आनन्द बाग़ चौराहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म उधोग को बढ़ावा देने वाली नयी घोसनाओ के बाद बम्बईया फिल्म निर्माताओं की नज़रो में चढ़ गया बीते वर्षो में इस पुरानी ऐतिहासिक सी दिखने वाली इमारतों की खासियत को समेटने वाले चौराहा पर अनेक नामी गिरामी हस्तियों को आना पड़ा जिनमे प्रमुख रूप से सीने तरिका तब्बू ,अभिनेता आयुष्मान खुराना,अभिनेता अरुण धवन ,सीने तरिका जहान्वी कपूर आदि प्रमुख है ! इनके अलावा देश के बड़े फिल्म निर्माता इस चौराहे के नुक्कड़ पर कुर्सियों पर बैठे चाय की चुस्कियां लगाते गम्भीर मंत्रणा करते दिखना आम सा होने लगा है ! जहाँ एक ओर बाला जैसी हास्य फिल्म के सीन इस चौराहे पर फिल्माये गए तो दूसरी ऒर द सूटेबल बॉय जैसी करोङों की लागत से बनने वाली वेव सीरीज़ भी इस चौराहे के द्रश्यो को अपने में समेटे हुए दर्शको के सामने आई ! फिल्म बवाल जैसी थ्रिल फिल्म के भी कई प्रमुख दृश्य इस चौराहे पर फिल्माये गए अलावा इसके विज्ञापन फिल्मो के भी शूट इस चौराहे पर कब शुरू हो जाये कहा नहीं जा सकता यहाँ रहने वाले लोग अब फ़िल्मी शूटिंग को आम मानने लगे है ! उनका कहना है की कई बार तो रात को या भोर में पता ही नहीं लग पाया और शूटिंग हो गई अब एक बार फिर इस चौराहे पर 24 या 25 फरवरी 20024 को एक बार फिर शूटिंग की तैयारियां हो रही है जिसमे बाहर से आये कलाकारों के साथ ही स्थानीय लोगो को भी भाग लेने और अभिनय की अपनी इक्छा को पूरा करने का मौका दिया जाता है !

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!