
सीएचसी कार्मिकों की कार्यशाला का आयोजन।
वित्त प्रबंधन,साइबर क्राइम, बैंकिंग व सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
✍️पुष्पेंद्र कुमार शर्मा
सामोद। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सामोद में गुरूवार को सीएचसी प्रभारी ड़ॉ बरखा गुर्जर की अध्यक्षता में आईसीआईसीआई फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय स्वास्थ्यकर्मी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान फाउंडेशन की नाजरीन ने स्वास्थ्य कर्मियो को फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। साथ ही अपने बैंक खातों की सुरक्षा एवं साइबर सुरक्षा के सम्बंधित प्रशिक्षण दिया।फाउंडेशन की ओर से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्यवासायिक प्रशिक्षण शुरू कराने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान सीएचसी प्रभारी ड़ॉ गुर्जर ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का सशक्त होना अतिआवश्यक है।युवा वर्ग आत्मनिर्भर होकर ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। शिविर के दौरान ड़ॉ बरखा गुर्जर,ड़ॉ ज्योति शर्मा, ड़ॉ योगेंद्र सैनी,ड़ॉ मनोज यादव, काना राम,संतोष कुमार सैनी,जयप्रकाश शर्मा, दामोदर, कन्हैया लाल सैनी सहित कई मोजूद रहे।