Kota/ एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों के सवालों का जवाब खुद हनुमान जी देते हैं, जी हां आपको यकीन नहीं होगा लेकिन कोटा शहर के नान्ता क्षेत्र में एक ऐसा मंदिर भी है, शहर से लगभग 14 किलोमीटर दूर नान्ता गांव है, जहां चमत्कारी हनुमान मंदिर है, जो भी मनोकामना लेकर आता है वह अपने सवालों के जवाब हनुमान जी से पाता है, मंगलवार और शनिवार को यहां विशेष रूप से भक्तों का मेला लगा रहता है, शनिवार और मंगलवार इन दोनों दिन भक्तों के सवालों का जवाब लिखकर खुद हनुमान जी देते हैं, कहां जाता है कि जो जो भी भक्त हनुमान जी की मूर्ति के सामने जो भी अपना सवाल दोहराता है उसका जवाब हनुमान जी खुद सिंदूर से सफेद कागज पर लिखकर देते हैं, सोशल मीडिया पर इस मंदिर की कॉफी चर्चा है, जो भी भक्त सवाल पूछता है इसका पर्चा पंडित जी मूर्ति पर चिपका देते हैं और फिर थोड़ी देर बाद सवाल का जवाब मिल जाता हैं l
2,560 1 minute read