
?
_*एसपी अशित यादव ने निर्देश में भिण्ड पुलिस अलर्ट मोड़ पर पुलिस ने ओवरलोड वाहन के खिलाफ छेड़ी जंग- शहर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार हो रही कार्यवाही*_
_*आनंद सिंह कुशवाह*_ ✍️
_*भिण्ड* जिले में लगातार आ रही रेत परिवहन की शिकायत ओर तुरी के भरे ओवरलोड वाहन के खिलाफ भिण्ड पुलिस अलर्ट मोड़ पे -“एसपी असित यादव की कसावट से थाना प्रभारियों में हड़कम्प अवैध रेत उत्खनन पे लगा अंकुश,भूसा ओर तूरी के ओवरलोड वाहन पे पुलिस की कार्यवाही रात में पकड़े आदा दर्जन वाहन ओर चलानी कार्यवाही एसपी के निर्देशन में बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया थाना प्रभारी देहात,निरीक्षक प्रदीप सोनी,वा सिटी कोतवाली की कार्यवाही एसपी के निर्देशन देने के बाद जिले में पहली बार हुई भूसे व तूरी के वाहनों पे कार्यवाही,जिले के एसपी से माफियायो में हड़कम का माहौल, माफियाओं के हौसले पस्त कर दिए भिण्ड में पहली बार आये ऐसे ईनामदार ओर दमदार एसपी_