मऊरानीपुर। विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत ग्राम सिजारी स्थित श्री श्री 1008 श्री संकट मोचन सिजारी सरकार प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में लगभग 24 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनाये गए टीन शेड का लोकार्पण मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान सिंह मुखिया व संचालन राजेन्द्र सिंह राजपूत नन्ना ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनके लिए क्षेत्र की जनता भगवान का रूप है। जन भावनाओं का आदर करते हुए विधायक निधि से इस कार्य को किया गया है। उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को तेजी से कराने की बात कहते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों से लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र सिंह सेंगर, उत्तम सिंह, नरेन्द्र सिंह सेंगर, जाहर सिंह, घनश्याम दास कौशिक, वीरेन्द्र पाठक, अश्विनी कुमार मिश्रा, मनोज पाठक, रामपाल सिंह, विक्रम सिंह, छत्रसाल सिंह, रामरतन यादव, मनोज खरे, रतनलाल राजपूत, प्रताप सिंह, प्रतिपाल सिंह, रमाकांत राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
2,520 1 minute read