गरियाबंद : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना के तहत 859 ग्रामीणों का किया गया जांच एवं उपचार
रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना का शुभारंभ 15 जनवरी 2024 को किया था। जिसका उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को केन्द्र की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना है। कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में जनजाति न्याय महाभियान के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजीएस) क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद विकासखंड के विभिन्न 12 स्थानों पर पीवीटीजीएस समुदायों के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं स्वास्थ्य जांच तथा निरंतर उपचार और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सलाह, सिकलिंग जांच, टी.बी. जांच, एनीमिया, मलेरिया एवं एनसीडी का कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आज 12 फरवरी को ग्राम आमामौरा, मरदाकला एवं भारागांव में कुल 859 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। इससे पीवीजीटीएस समुदायों के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है।