Uncategorizedताज़ा ख़बरें

पूर्वी बिरसानगर. मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने किया बूथ समिति का विस्तार

भाजमो, जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के सभी मण्डलों मे कि जा रही हैं बूथ समिति का विस्तार | इसी संधर्व मे पूर्वी बिरसानगर के मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने कहाँ जनता, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक सरयू रॉय जी को फिर एक बार पूर्वी मे देखना चाहती हैं | उन्होंने जिस तरह इन चार सालों मे जनता के लिए जो किया या आविश्वसनीय है जनता उन्हें इस बार सरकार मे देखना चाहती हैं | इससे पहले उनके जैसा नेतृत्व करने वाला पूर्वी मे नहीं था | जब सारी दुनिया कोरोना कि महामारी से जुज रही थी तब विधायक अपने समर्थको के साथ जनता को राहत देने का काम कर रही थी | क्षेत्र मे विकाश का काम जोरों पर हैं | जहा हर गरीब का घर टूट रहा था | उनके आने से लोगों मे राहत हैं | मंडल अध्यक्ष ने कहाँ बहुत जल्द सभी बूथ समिति का विस्तार किया जायेगा और फिर एक बार सरयू रॉय कि सरकार होगा | बैठक कि संचालन मंडल के मंत्री राजू लोहार ने किया | बैठक मे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, उपाध्यक्ष सरस्वती खामरी, मंत्री राजू लोहार, शंकर मरडीह, लक्ष्मण सोरेन, भूषण, मानिक तंतुबाई, राकेश दास, आशीष सोय, शक्ति सिंह, रविंदर पूर्ति, देबजीत चकार्बोती, प्रतीक दत्ता, आयुष लोहार, साहिल बिरवा, प्रकाश सिंह, राहुल लोहार, राहुल दास, प्रेम रविदास, अश्मित मुखी, अभिजीत महतो, कमल बेरा, मनीष कश्यप, लोकेश महतो, राहुल कुमार, यश राज, सुमित मुखी, अनमोल कुमार, शुभम दास, राहुल लोहार, सुमित, पिंटू, आकाश लोहार, भकू, सत्या, सुशील सिंह उपस्थित थे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!