
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खंडवा पुलिस द्वारा देशभक्ति की मधुर धुन पर किया गया बैंड का प्रदर्शन
खंडवा, 25 जनवरी 2026
दिनांक 25.01.2026 की शाम इंदिरा चौक खंडवा पर स्थित गार्डेन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक खंडवा डीआईजी श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में प्रभारी रक्षित निरीक्षक सूबेदार धरम सिंह जामोद की पुलिस बैंड टीम द्वारा देशभक्ति के गानों के मधुर धुन के साथ पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता,पुलिस अधीक्षक डीआईजी श्री मनोज कुमार राय,महापौर खंडवा श्रीमती अमृता यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर,प्रशिक्षु आईपीएस श्री अमित कुमार,सीएसपी श्री अभिनव कुमार बारंगे एवं शहर व मुख्यालय अनुभाग के थाना प्रभारी सहित पुलिस लाइन का बल व आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों को तिरंगा का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
खंडवा पुलिस की बैंड टीम द्वारा देशभक्ति के गीतों के साथ-साथ अन्य मधुर गीतों पर मधुर तथा मनमोहक धुन प्रस्तुत की गई मधुर गीतों की प्रस्तुत के दौरान पुलिस जवान तिरंगा लेकर झूमते नजर आए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप जैन द्वारा किया गया है।
पुलिस बैंड प्रदर्शन कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात कलेक्टर खंडवा एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी खंडवा वासियों को शुभकामनाएं दी गई।












