
तपागच्छ नायक वीर माणिभद्र देव का जन्मोत्सव मना
बडौद. तपागच्छ नायक अधिष्ठायक श्री वीर माणिभद्र देव के जन्मोत्सव पर श्री पार्श्वनाथ जिनालय बडौद में भक्ति भाव के साथ संगीतमय हवन ओर पूजन संपन्न हुआ.
लाभार्थी परिवार श्रीमती बसंतीबेन शांतिलालजी चंद्रावला परिवार ने उक्त लाभ लिया. विधीकारक पंकज भाई नौलखा ने विधी-विधान एवं सुमुधर संगीत से अनुष्ठान करवाया. ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन श्री वीर माणिभद्र देव का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष मनाया जाता है. उक्त अवसर पर अजीत कुंडलबोहरा, संतोष जैन, कैलाश चौधरी, अरविन्द बाफना, अशोक कंठाली, विकास नाहर सहित अनेक श्रृद्धालु उपस्थित रहे.












