
रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा।
त्रिलोक न्यूज जिला रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़, शुक्रवार दिनांक 23 जनवरी 2025 को रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर कॉलेज के समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंडित दिनेश कुमार महापात्र जी के सान्निध्य में पूरे विधि-विधान से माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। पूजा क्रम में कलश पूजा, नवग्रह पूजा, गणेश पूजा, दुर्गा पूजा आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। इसके पश्चात हवन माँ सरस्वती की आरती, पुष्पांजलि एवं प्रसाद वितरण किया गया।
पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय एवं आध्यात्मिक रहा। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने माँ सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि एवं सद्बुद्धि की कामना की। अंत में पंडित जी द्वारा सभी उपस्थितजनों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया गया।
यह आयोजन कॉलेज में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा













