
जसपाल बना जिलाध्यक्ष नियुक्त.
बड़ोद ,मध्य प्रदेश किसान हितैषी युवा कृषक संगठन द्वारा युवा किसान क्रिएटर जसपाल बना को आगर मालवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
जसपाल बना के आगमन पर विभिन्न स्थानों पर किसान साथियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और साफा बांधकर सम्मान किया
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बना लंबे समय से किसानों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते आ रहे हैं।।
जसपाल बना ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे किसानों के हक और अधिकारों के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि फसल समर्थन मूल्य, सिंचाई, खाद-बीज की उपलब्धता, बिजली और अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर संगठन के माध्यम से आवाज बुलंद की जाएगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, युवा कृषक, संगठन के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने और किसानों के हित में निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।












