
बदायूं आज शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने अपने विचार रखें उन्होंने कहा प्रयागराज के माघ मेले मे शंकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरआनन्द जी को पुलिस द्वारा अपमानित किया गया यह बहुत ही निंदनीय हैं हमारे सनातन धर्म मे कमसेकम भगबे और संतो का सम्मान तो करलिया जाता और गौमाता की दुर्दशा को देखते हुए गौमाता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए 15 फरबरी से 20 फरबरी के बीच मे मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर शांति पूर्वक तरीके से कमसेकम 1000 कार्यकर्तायों पदाधिकारियों के साथ अनसन पर बैठा जायेगा जबतक न्याय नही मिल जाता तबतक।
मीटिंग मे पुलिस की कार्यशाली पर भी सवाल उठाये गये चेतन भारद्वाज सनी बिश्नोई मनोज शर्मा निशु भारद्वाज निशु शर्मा लकी अखिलेश भारद्वाज अंशु सारस्वत चिंटू सारस्वत अतुल त्रिवेदी राधे त्रिवेदी कन्हैया रमेश राठौड़ अंकित राठौर मोनू राठौर सागर शर्मा सोनी भारद्वाज करण शर्मा ओम सरस्वती आदित्य मिश्रा ऋतिक भारद्वाज अजीत भारद्वाज अमन राठौर अभय पंडित भोला आदि लोग उपस्थित रहे













