
नर्मदा पुरम की मातृ शक्ति द्वारा उत्साह के साथ मनाया गया मकर संक्रांति पर्व।
खंडवा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नर्मदा पुरम एवं जगदंबा पुरम की मातृ-शक्तियों के द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त कॉलोनी की मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से एक दूसरे को हल्दी कुमकुम कर सुहाग सामग्री वितरित की इस अवसर पर भजन, कीर्तन , नृत्य और रोचक गेम भी खेले गए।
मंडल की योगेश्वरी पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से मंडल की बुजुर्ग मातृशक्तियो का सम्मान किया गया और मातारानी से अखंड सुहाग की मंगल कामना की गई । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मकर संक्रांति का यह कार्यक्रम विशेष रूप से जगदंबा माता मंदिर के पंडित जी राजेश चौरे के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। इस अवसर पर योगेश्वरी पटेल , सरिता विश्वकर्मा , जयश्री तिवारी ,रेशम सामडिया,छाया यादव , राधा पाल ,निशा झोपे, विद्यावती गौर, मंदा खनवे, वर्षा चौरे ,तारा मौर्य,गायत्री मुकाती , शैलबाला श्रीवास्तव, केसर राऊत ,सरस्वती मालवे ,सीमा सेन सहित बहुत अधिक संख्या में मातृ-शक्ति उपस्थित रहीं ।













