ताज़ा ख़बरें

जावर–सिहाड़ा सिंचाई योजना में भ्रष्टाचार, किसानों का आरोप: सरकार से न्याय की मांग

खास खबर

जावर–सिहाड़ा सिंचाई योजना में भ्रष्टाचार, किसानों का आरोप: सरकार से न्याय की मांग

राज्यपाल एवं लोकायुक्त के नाम जावर में ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

भूखे खेत,सूखे अरमान:550 करोड़ की सिचाई योजना में भ्रष्टाचार किसानों ने सरकार पर किया हमला
खंडवा/
जिला खंडवा के जावर–सिहाड़ा क्षेत्र के किसानों ने हाल ही में जावर–सिहाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना में कथित भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ आवाज़ उठाई है। किसानों ने बताया कि वर्ष 2017 में सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का टेंडर जी.वी.पी.आर. कंपनी को दिया गया था, जिसकी लागत ₹550 करोड़ थी और कार्य अवधि 2021 से 2024 तक निर्धारित थी। योजना का उद्देश्य सिहाड़ा–जावर ब्लॉक के 26,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना था।
किसानों का आरोप है कि योजना का कार्य सम्पूर्ण रूप से नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों एवं इंजीनियरों की निगरानी में जी.वी.पी.आर. कंपनी और उसके पेटी कॉन्ट्रैक्टरों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया। इसके चलते आज तक खेतों में पानी नहीं पहुंचा, जिससे क्षेत्र के किसान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
चंदन सिंह राजपूत,ब्रजेश सिंह पवार के नेतृत्व में शुक्रवार को किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जावर में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ग्राम भकराड़ा से होते हुए खेड़ी,पिपलिया फूल,ढोरानी,खुटफल,बमनगाव सहित आस पास के ग्रामीणों ने जावर थाना पहुचकर एक सामूहिक ज्ञापन प्रस्तुत कर राज्यपाल और लोकायुक्त से मांग की है कि कंपनी, उसके ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों/इंजीनियरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिसम्मत जांच करवाई जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
चंदन सिंह राजपूत ने कहा कि थाना जावर में किसानों द्वारा प्रस्तुत आवेदन में यह भी कहा गया कि क्षेत्र के किसानों की यह एकमात्र उम्मीद थी कि सिंचाई योजना के जरिए उनके खेतों तक पानी पहुंचेगा, लेकिन अब उन्हें खुद को ठगा हुआ महसूस हो रहा है।
किसानों का कहना है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तमपाल सिंह, चंदन सिंह राजपूत,रामपाल सिंह केहलारी,सुनील आर्य,अनिल जाधव, अश्विन बादल, चेतन सिंह चंदेल,आदित्य सिंह,निखलेश पालवी,संदीप सिहोरे,लक्की राजपूत,राहुल पटेल,शुभम सोलंकी,रविन्द्र सिंह मोर्य,सत्यजीत सिंह पुरनी,ऋषिराज डोडिया जावर ब्लाक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!