रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ द्वारा ओस्टियोपैथी स्वास्थ्य शिविर का निशुल्क आयोजन 17 जनवरी को।
खंडवा।रोटरी क्लब ऑफ खंडवा निमाड़ द्वारा 17 जनवरी को मरीजों के साथ विमर्श एवं 18 जनवरी को चयनित मरीजों का आरंभिक इलाज दिल्ली एन सी आर के डॉ प्रणव बिल्लौरे द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुनील जैन, लोकेश झवर ने बताया कि इस हेतु निःशुल्क पंजीयन जारी है जो सीमित संख्या में किया जायेगा।
परियोजना संयोजक गोविन्द शर्मा और सतीश सकरगायें ने बताया कि ऑस्टियोपैथी एक समग्र और दवा-मुक्त चिकित्सा पद्धति है जो शरीर की खुद को ठीक करने की क्षमता पर जोर देती है, जिसमें हड्डियों, मांसपेशियों, जोड़ों और स्नायुबंधों (ligaments) को हाथों से धीरे-धीरे मैनिपुलेट 7करके संतुलन बहाल किया जाता है ताकि दर्द कम हो, गतिशीलता बढ़े और शरीर का समग्र स्वास्थ्य सुधरे। इसमें दवा या सर्जरी का उपयोग नहीं होता, बल्कि ऑस्टियोपैथ अपने हाथों से मालिश, स्ट्रेचिंग और जोड़ों को सही स्थिति में लाने जैसी तकनीकें इस्तेमाल नहीं किया जाता। क्लब के अध्यक्ष सुशील मंडलोई ने इस बीमारी से जुड़े मरीज से अनुरोध किया कि तापड़िया गार्डन में आयोजित इस शिविर का लाभ लें।













