
*सफाई संरक्षक पद पर अनुकंपा नियुक्ति, नियुक्ति पत्र प्रदान*
स्वर्गीय श्री अशोक रामा घारू, सफाई संरक्षक, के स्थान पर उनकी पुत्री सुश्री पायल घारू को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के जोन क्रमांक 06 में सफाई संरक्षक के पद पर वेतन मैट्रिक्स ₹15,500–49,000 में नियुक्त किया गया है।
आज नियुक्ति पत्र
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं तथा निगम परिवार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।












