राजस्थान

मल्हारगंज से पीपाखेड़ी तक पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में रही परेशानी

गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

गंगधार उपखंड के तलावली पंचायत के पीपाखेड़ी गांव तक ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है मल्हारगंज से पीपाखेड़ी तक सड़क हुई जर्जर पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा,आर्थिक और दैनिक आवागमन में भारी परेशानी हो रही है l
पक्की सड़क नहीं होने से राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही नालियों का निर्माण भी नहीं होने से गड्ढों में भरा पानी l
इनका कहना है रिपेयर करने लायक बचा नहीं है नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव दिया हुआ है अगले बजट में आने की संभावना है l
जय्यन शंकर सिंह पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!