राजस्थान

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान की विशेषताओं पर जोर

गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

गंगधार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पिपलिया खुर्द में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ श्रीमान आलोक सुरोलिया (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) के मार्गदर्शन में एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं एसीजेएम बृजपाल दान चारण के निर्देशन में दिनांक 24.01.2026 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ताल्लुका चौमहला क्षैत्र के GSSS ग्राम पिपलिया खुर्द ब्लॉक डग में अधिकार मित्र(पीएलवी) द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र गोविंद लाल मेहर ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर का आयोजन साथ ही बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय अभियान की विशेषताओं पर जोर , सेव द गर्ल चाइल्ड, महिलाओं के कार्य स्तर पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष अधिनियम 2013, नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शौषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना तथा बाल विवाह के दुष्परिणाम आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की। साथ ही माननीय रालसा द्वारा जारी SOP एवं एक विशेष राज्यव्यापी अभियान “न्याय आपके द्वार”- लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ एवं त्वरित समाधान” के तहत आमजन को स्थाई लोक अदालत के विशेष अभियान की जानकारी देने एवं उन्हें शिकायतों के निवारण की प्रक्रिया से जोड़ने हेतु जागरूकता प्रचार-प्रसार किया गया एवं घरेलू हिंसा और शौषण तथा जबरन श्रम एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम 2005, विधिक सेवा निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100, मध्यस्थता 2.0, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना एवं राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की एवं विधिक पंपलेट वितरित किए। साथ में प्रधानाचार्य अनीता कुमारी,व्याख्याता श्रवण कुमार, भंवर सिंह,ममता कुमारी, पीटीआई हितेश पंचोलिया, अध्यापक बाबूलाल लोढ़ा, शिवलाल शर्मा, दिलखुश मीणा मोहनलाल ,निर्भय लाल रामलाल, रविराज सोनी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!