ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

दिलीप सिंह भूरिया शासकीय महाविद्यालय में युवा दिवस प्रेरणा और उत्साह के साथ मनाया गया, प्रमाण पत्र किए वितरित

रिपोर्टर – भव्य जैन

झाबुआ। दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में युवा दिवस का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पूजा बघेल द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुश्री रचना दीदी, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) की प्रांत संगठक एवं जीवन वृत्ति कार्यकर्ता रहीं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रेरक एवं रोचक प्रसंग साझा करते हुए युवाओं को आत्मविश्वास, राष्ट्रसेवा और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया।

विशेष अतिथि के रूप में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी जनजाति प्रकल्प के जिला प्रमुख श्री विजय कुमार वर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से युवाओं में जोश और ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में श्री सौरभ द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ने वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया, जिसमें विद्यार्थियों ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रगति मिमरोट ने किया। अंत में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की झाबुआ शाखा के सह-समन्वयक श्री प्रदीप कुमार पांड्या ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडीया सहित महाविद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!