
हस्तिनापुर (मेरठ)। नगर के जी.आई.सी मैदान में गुरुवार को निजी विद्यालय संघ द्वारा ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 प्रमुख विद्यालयों के लगभग 376 छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रंगारंग शुभारंभ
कार्यक्रम का उद्घाटन सुनील पोसवाल, गौरव गुर्जर, सतेन्द्र कश्यप, सुनील तोमर, मुकेश ठाकुर और खेल प्रशिक्षक सुनील यादव ने सभी विद्यालय प्रबंधकों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
नगर पंचायत हस्तिनापुर की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा खटीक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए कहा:
”शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी जागृत होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।”

प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण
स्पोर्ट्स मीट को तीन वर्गों (A, B और C) में विभाजित किया गया था, जिसमें प्राइमरी और जूनियर श्रेणी के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के मुख्य पड़ाव इस प्रकार रहे:
- दौड़ प्रतियोगिता: 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़।
- मैदानी खेल: लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक (Shot Put)।
सहभागी स्कूल: एम.पी. पब्लिक स्कूल, एम.डी.एस. जूनियर हाई स्कूल, एस.डी. पब्लिक स्कूल, नन्ही दुनिया, नव जीवन, स्वामी कल्याण देव, आदर्श बाल विकास, अमृता देवी अकादमी, तक्षशिला अकादमी और एवरग्रीन पब्लिक स्कूल।

आयोजकों के विचार
निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मनोज अहलावत और सचिव जे.पी. बैंसला ने बताया कि यह नगर में दूसरी बार है जब जूनियर वर्ग के बच्चों के लिए इस स्तर की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर हस्तिनापुर व्यापार संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद बत्रा, योगेंद्र कुमार, रजनीश सिंह, अजीत शर्मा, राजीव गांधी, अरविंद नारंग, किरण सिंह, वंदना गर्ग, ब्रह्मदत्त, मुक्ता यादव, श्याम पाल सिंह, योगाचार्य शिवाजी, नीरज और राजीव चौधरी सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।












