गंगधार/झालावाड़ झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के चिश्तीपुरा में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 105 वा उर्स मनाया

आप नेता लियाकत पटेल ने बताया कि चिस्तीपुरा मे 105 वा हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती का उर्स चिस्तीपुरा मे हर साल की तरह इस साल भी बड़े धूम धाम से मनाया गया और दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई नोगज वली सरकार मामा भानेज दरगाह पर चादर पेश कर कुआन खवानी और पूरी दुनिया के लिये अमन चैन की दुआ मांगी और लंगर खाना बनाया गया और तबरुक बाटा गया इसी के साथ बुधवार के दिन शाम को लंगर खाने के बाद समापन हुआ l
अंजुमन कमेटी चिस्तीपुरा
लियाकत पटेल टाइगर
सदर अहमदनूर पटेल
फ़य्युम पटेल शोकत पटेल
आदम पटेल मागु खा इकबाल पटेल शरीफ पटेल सहिद पटेल शारुख कसाई छोटू अफ़सान गफ्फार खा नंने खा अन्नू खा सफी मोहमद फिरोज खा मुस्तकीम चूड़ीघर और सभी मेम्बर मौजूद रहे


